सॉफ्टवेयर को हैक कर होती थी ई-टिकटों की कालाबाजारी, रेलवे को लगाया 40 लाख चूना

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: ट्रेन की टिकट में सेंधमारी की जा रही है. इस सेंधमारी को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी ने नोएडा के सेक्टर 66 से गिरफ्तार किया है, जो अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रेलवे के सॉफ्टवेयर हैक कर ट्रेन के ऑनलाइन टिकट की ई-टिकटों की कालाबाजारी कर रेलवे को चूना लगा रहा था. आरोपी के कब्जे से सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर व बड़ी तादाद में ई टिकट किया बरामद किया गया है.

सॉफ्टवेयर को हैक कर होती थी ई-टिकटों की कालाबाजारी

साइबर सेल मुंबई द्वारा एक अभियुक्त प्रमोद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. जो इंडिया ऑल ओवर इंडिया, रेलवे नेटवर्किंग साइट आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन टिकट के बुक करने वाले सफ्टवेयर को हैक करता था और नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर के माध्यम से सेकंड में यह तत्काल टिकट की बुकिंग कर लेता था. इसके इलीगल ट्रांजैक्शन के बारे में सूचनाएं मध्य रेलवे सीएसटीएम मुंबई व मण्डल मुख्यालय प्रयागराज से प्राप्त जानकरी पर विशेष ऐप के माध्यम से इसको चिन्हित किया और रेकी कराई और उसके बाद नोएडा सेक्टर 66 से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास 114 टिकट और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड उपकरण जप्त किया गया है.

ये लोग बेसिकली तत्काल के टिकट को टारगेट किया करते थे ऑनलाइन के माध्यम से डिमांड करते थे और डिलीवरी की व्हाट्सएप के थ्रू करते थे. अभी तक यह लोग सरकार को 40 लाख का चूना लगा चुके है. ये मास्टमाइंड एजेंट आईडी की आड़ में रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले शर्मा टेलीकॉम गली नंबर-2, ममूरा सेक्टर- 66, नोएडा के संचालक शशि भूषण कुमार को तत्काल सॉफ्टवेयर NEXUS के माध्यम से ई-टिकट बनाकर मूल्य से 800 से 2000 अधिक रुपए में बेचा करता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी शशि भूषण कुमार ने बताया कि वह नोएडा के मामूरा में दुकान चलाता है. दिसंबर में ट्रांसफर मोबाइल है सर इस सीरीज के साथ-साथ ए टिकट का काम भी करता है और पिछले कई महीनों से लेक्सिस नाम के सॉफ्टवेयर से टिकटों की कालाबाजारी कर रहा था. यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन ₹3000 में खरीदा था जिसके माध्यम से यह पूरा अवैध काम किया जा रहा था.

रेलवे को लगाया 40 लाख चूना

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी थाना दादरी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि मुंबई साइबर सेल द्वारा एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. जोकि रेलवे की साइट आईआरसीटीसी को हैक करके इलीगल नेक्स इस्लाम के सॉफ्टवेयर से ई टिकट प्यार किया करते थे. इसकी इनलीगल ट्रांजैक्शन की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. जिसके आधार पर विशेष एप के द्वारा शिनाख्त करने के बाद इसकी गिरफ्तारी की गई है. नोएडा के सेक्टर 66 से गिरफ्तारी की गई है. यह मास्टरमाइंड तत्काल की टिकटों की कालाबाजारी किया करता था और अब तकरीबन रेलवे को 40 लाख का चूना लगा चुका है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT