Navratri 2022: जानें नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, क्या है वाराणसी में तैयारी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

इस साल हिंदू धर्म का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Navratri 2022) 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. नवरात्रि में 9 दिनों के लिए मां दुर्गा को अपने घर में स्थापित करने की परंपरा है. नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है .

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की उपासना से पहले घटस्थापना की जाती है. घटस्थापना में मां दुर्गा की चौकी के पास एक पवित्र कलश स्थापित किया जाता है. 26 सितंबर को शुभ मुहूर्त के तहत कलश स्थापना की जाएगी.

जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Navratri 2022 Date : 26 सितंबर को सुबह 06 बजकर 28 मिनट से लेकर 08 बजकर 01 मिनट तक मां दुर्गा का पवित्र कलश स्थापित किया जाएगा. बता दें कि इसकी कुल अवधि एक घंटा 33 मिनट की होगी.

अगर किसी कारणवश शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना नहीं हो पाता है तो सुबह 11 बजकर 54 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

काशी में नवरात्रि को लेकर ये हैं तैयारियां

Shardiya Navratri 2022: सोमवार से शुरू होने वाले नवरात्रि के पर्व को देखते हुए वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस भी पूरी तरह से मुसैद हो चुकी है. ना केवल सुरक्षा व्यवस्था, बल्कि श्रद्धालुओं की सहूलियतों के बाबत भी पुलिस देवी मंदिरों में पहुंचकर निरीक्षण में जुट चुकी है.

नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी के अलईपुरा स्थित माता शैलपुत्री देवी के दर्शन पूजन का विधान है. जिसका जायजा लेने रविवार को पुलिस टीम पहुंची. इस दौरान मंदिर में प्रवेश से लेकर निकास द्वार, भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस टीम की ड्यूटी संबंधित तमाम पहलुओं की जानकारी ACP चेतगंज की ओर से लिया गया.

इसके अलावा मंदिर पुलिस बल और सामाजिक संगठनों की व्यापक भूमिका, नगर निगम कर्मियों द्वारा साफ सफाई पर भी जोर दिया गया. कल तड़के सुबह सोमवार को श्रदालु भोर से ही पहुंच कर माता का दर्शन पूजन करेंगे.

ADVERTISEMENT

(रोशन जायसवाल के इनपुट्स के साथ)

नवरात्रि में करना है ट्रेन में सफर तो ये खबर है काम की, एक कॉल पर मिलेगा सात्विक भोजन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT