मुख्तार की अपील- मैं कई बार विधायक रहा, मुझे माफिया डॉन, बाहुबली, गुर्गे जैसे शब्द न कहें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बाराबंकी में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने विशेष सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में एक अर्जी अपने वकील के जरिए दी, जिसमें उसने खुद के खिलाफ दुष्प्रचार रोकने की अपील की है. मुख्तार अंसारी ने अपने नाम के आगे गुर्गा, माफिया, बाहुबली और डॉन जैसे शब्द न लगाने की अपील की है.

अर्जी में मुख्तार ने लिखा, “कुछ पुलिस के वर्तमान और पूर्व अधिकारी दुष्प्रचार मीडिया के जरिए कर रहे हैं. मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल हो जाने के बाद कोर्ट में विवेचना जारी है. अधिकारी गैंगस्टर एक्ट का दुरुप्रयोग कर मेरे साथियों पर गलत कार्रवाई कर रहे हैं.”

मुख्तार ने अर्जी में लिखा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 “माफिया डॉन, बाहुबली, गुर्गे जैसे अपशब्दों का प्रयोग कर मेरे चरित्र को बदनाम काम किया जा रहा है. मैं कई बार विधायक रहा हूं और मेरी देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जब मुझे चुनाव के मैदान में कोई हरा नहीं पाया तो कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंदी कुचक्र रच कर मेरा राजनीतिक भविष्य खराब करने में लगे हैं.”

मुख्तार अंसारी ने हेट स्पीच मामले का हवाला देते हुए कहा कि मेरे नाम के आगे गलत शब्द न लिखा जाए.

ये भी पढ़ें- कोर्ट में हुई पेशी तो मुख्तार अंसारी ने गिड़गिड़ाकर जज से की ये अपील, बाहुबली का हुआ ये हाल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT