मौसम विभाग ने जारी किया मैप, UP में मॉनसून आने की संभावित तारीख ये, जानें कब होगी बारिश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बता दें कि पिछले दिनों यूपी में अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार तक पहुंच गया था. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस बीच देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मॉनसून अभी अंडमान और निकोबार के ऊपर पहुंचा है और माना जा रहा है कि 27 मई को केरल पहुंच जाएगा. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने मैप जारी कर यह जानकारी भी दी है कि किस राज्य में कब तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है.

यूपी में कब होगी बारिश?

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी में मॉनसून 20 जून को बारिश आने की उम्मीद जताई है. वहीं, यूपी से पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार में 15 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है.

मौसम विभाग के ट्वीट के अनुसार, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बंगाल की दक्षिण खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं. अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में व्यापक वर्षा की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 और 21 मई को

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT