CM योगी को धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के पिता की वजह से रची थी ऐसी साजिश

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में कानपुर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस ने बाबू पुरवा इलाके से आमीन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. अपराधी ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.

CM योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार

कानपुर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था. जिसके लिए 2 दिन पहले उसने उनका मोबाइल चोरी किया और फिर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा मैसेज भेज डाला. जांच के आधार पर जब कानपुर पुलिस ने मोबाइल फोन के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया तो पता चला कि 2 दिन पहले उसका फोन गायब हो गया था.

गर्लफ्रेंड के पिता की वजह से रची थी साजिश

कानपुर पुलिस ने जनता से मामले की जांच कि तो पता चला कि आरोपी युवक आमीन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था. लड़की के पिता उसके इस रिश्ते से नाखुश थे, जिसके लिए उसने यह साजिश रची.पुलिस का कहना है कि आमीन अपनी उम्र 18 साल बता रहा है, आगे सभी दस्तावेज चेक कर उसकी असली उम्र का पता चलेगा. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी युवक पर मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसमें गंभीर धाराएं लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर पुलिस का यह भी कहना है कि यह धमकी सिर्फ और सिर्फ आपसी दुश्मनी साधने के लिए की गई थी ताकि आमीन की गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाया जा सके और वह रास्ते से हट जाए. कानपुर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT