महोबा: कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर पिता समेत दो जवान बेटों की मौत

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दर्दनाक हादसे में पिता और दो जवान बेटों की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. जिले के मौदहा सरकारी अस्पताल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन लोगों को यहां मरणासन्न हालत में लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मरने वाले पिता सहित दो जवान बेटे हैं जो खेत में लगे ट्यूब वेल के कुएं में उतर कर मोटर खोल रहे थे. उसी दौरान जहरीली गैस की चपेट में आ गए. जैसे-तैसे लोगों ने उन्हें कुएं से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत का यह मामला महोबा जनपद में खन्ना थाना क्षेत्र का है. यहां मवाई खुर्द के रहने वाले किसान वीरेन्द्र और उसके दो पुत्र देवेन्द्र और चन्द्रप्रकाश जो खेत में लगे ट्यूबवेल के कुएं में उतर कर मोटर खोल रहे थे. वह अचानक कुएं में बनी जहरीली गैस के चपेट में आ गए आए और बेहोश होकर वहीं गिर गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चूंकि, कुएं में गैस थी इसलिए लोग कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सके और इसकी सूचना खन्ना थाना पुलिस को दी जिसने काफी जद्दोजहद के बाद तीनों को कुएं से बाहर निकाला और करीबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजन रामकरण ने बताया कि कुएं में मोटर खोलने के लिए पहले देवेन्द्र उतरा था, लेकिन जब वह वहीं गिर गया तो उसका भाई चन्द्रप्रकाश उसे बचाने के लिए उतरा लेकिन जब वह भी वहीं रह गया तो 58 वर्षीय पिता वीरेन्द्र कुएं में उतरा था, लेकिन तीनों ही बाहर नहीं निकल सके.

ADVERTISEMENT

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर आकर तीनों को बाहर निकाला और गंभीर हालत में बगल के जनपद हमीरपुर जिले के मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था, लेकिन यहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. एक साथ पिता और दो जवान बेटो की मौत से परिवार और गांव में मातम पसार गया है.

मौदहा थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने बताया कि तीनों मृतक पड़ोसी जनपद महोबा के रहने वाले हैं. मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है, बाकी की कार्रवाई महोबा जिले के खन्ना थाने की पुलिस करेगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT