यूपी के इस शहर में घी की तरह जमी मिली विटामिन-A की सिरप, अब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के जरिए सप्लाई की गई विटामिन-A की सिरप में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है. बोतल के अंदर घी की तरह जमी मिली दवाओं की शिकायत के बाद प्रदेशभर के जिलों मे सप्लाई की गई दवाओं की गुणवत्ता खराब पाए जाने के बाद सप्लाई पर रोक लगा दी गई. प्रदेशभर में भेजी गई इस बैच नंबर की दवाएं वापस मंगाई जा रही हैं.

बोतल के अंदर जमी दवाओं की शिकायत महराजगंज के अलावा आगरा जिले से भी की गई थी, जिसके बाद प्रदेशभर के मुख्य चिकित्सा अधिकारीगणों को शासन ने लेटर भेज कर 28 दिसंबर से वितरण की जाने वाली विटामिन-A की खुराक के वितरण पर रोक लगा दिया है.

शिकायत के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक ने राज्य के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारीगणों को भेजे गए आदेश में कहा है कि मैसर्स जेपी इंडस्ट्रीज लिमि द्वारा सप्लाई की गई बैच नंबर वीपीएस-018 द्वारा आपूर्ति की गई विटामिन-A की शीशी में दवाएं जमने की शिकायतें आ रही हैं. इसलिए उसको जांच के लिए लैबोरट्री भेजा जा रहा है. लैब रिपोर्ट आने तक तत्काल प्रभाव से इन बोतलों का उपयोग रोका जा रहा है.

सरकार द्वारा 28 दिसंबर से बच्चों को विटामिन-A की खुराक देने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में महाराजगंज जनपद में भी स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के जरिए विटामिन-A की 6260 सिरप भेजी गई थी, लेकिन महाराजगंज स्वास्थ्य विभाग में यह दवाई पहुंचने के बाद इसको सेम्पलिंग के लिए लखनऊ भेजा गया और वहां से ओके होने के बाद इसको जनपद के सीएचसी और पीएचसी पर डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मगर जब बच्चों को विटामिन-A की खुराक देने के लिए सिरप को खोला गया तो वह इतनी जमी हुई थी कि बोतल से बाहर ही नहीं निकल पा रही थी, जिसके बाद इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को भेजी गई. इसके बाद एक बार फिर से महाराजगंज जनपद से 100 बोतल सिरप जांच के लिए लखनऊ भेजा गया और सभी सीएससी और पीएसी से सिरप की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है.

मामले को लेकर चीफ फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ से विटामिन-A का सिरप जिसका बैच नंबर BPS 010 भेजा गया था, जो घी की तरह जमे होने के कारण विटामिन ए सिरप की सप्लाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. जांच के लिए 100 सिरप की शीशी को स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को भेज दी गई है. बाकी दवाइयों को फील्ड में रोक दिया गया है.

कानपुर जेल से महाराजगंज जेल ले जाते समय सपा विधायक इरफान सोलंकी की आंखों में आए आंसू

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT