टेढ़ी पटरियों से गुजरी नीलांचल एक्सप्रेस, लखनऊ में लोको पायलट ने रोक लिया बड़ा हादसा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक लगभग शाम…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. मिली जानकारी के मुताबिक लगभग शाम 4 से 5 बजे के आसपास नीलांचल एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी. तभी इसके बाद जिस रेल पटरी से नीलांचल एक्सप्रेस गुजरी थी उस रेलवे ट्रैक को टेढ़ा पाया गया.चर्चा है कि, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भीषण गर्मी की वजह से लोहे का बना हुआ रेलवे ट्रैक टेढ़ा हो गया. लेकिन जानकारों की माने तो उनके मुताबिक खराब मेंटेनेंस ट्रैक की वजह से ऐसा हुआ होगा.
हो सकता था बालासोर जैसा हादसा
फिलहाल पूरे मामले में लखनऊ के डीआरएम सुरेश सापरा ने जांच बैठा दी है. दरअसल, लखनऊ से प्रयागराज–प्रतापगढ़ रुट पर निगोहां रेलवे स्टेशन से नीलांचल एक्सप्रेस मेन लाइन की बजाय लूप लाइन से गुजर रही थी. क्योंकि मेन लाइन पर दूसरी ट्रेन खड़ी थी. जिसकी वजह से नीलांचल एक्सप्रेस लूप लाइन से होकर गुजरी और इस दौरान ने ट्रेन पायलट ने रेलगाड़ी की रफ्तार धीमी कर ली थी. इसी कारण से टेढ़ी रेल पटरियों से एक्सप्रेस बिना किसी हादसे के गुजर गई. नहीं तो बालासोर ट्रेन हादसे की तरह बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
स्टेशन मास्टर को किया गया अलर्ट
वहीं बताया जा रहा है कि ट्रेन पायलट जब लखनऊ जंक्शन पहुंचा तो उसने इसकी शिकायत खुद दर्ज कराकर आला अधिकारियों को अवगत करवाया. जिसके उपरांत रेलवे विभाग के बड़े अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मुवायना करने पहुंचे और फिर श्रमिकों को बुलाकर रेलवे ट्रैक के मरमत के कार्य को शुरू कराया. वहीं लूप लाइन से कोई ट्रेन ना गुजरे इसके लिए स्टेशन मास्टर को अलर्ट कर दिया गया. हालांकि अब रेल पटरी के टेढ़ेपन को सही करा लिया गया है. साथ ही ऐसा कैसे हुआ और इसके पीछे का स्पष्ट और सही कारण क्या है, इसके हेतु डिविजनल रेलवे मैनेजर ने जांच बैठवा दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT