बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचे लाखों लोग, कई भक्त हुए बेहोश, मची अफरातफरी
ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार का भागवत कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए आते…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार का भागवत कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए आते हैं. बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri ) ने दरबार लगाया था. इस दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच गई. कई लोग भीड़ के कारण बेहोश हो गए, तो कई भीड़ में दबने से घायल हो गए.
कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिख रहे हैं. आयोजकर्ताओं ने जितने लोगों के एंट्री की व्यवस्था कर रखी थी, दिव्य दरबार में उससे कई गुना ज्यादा भक्त पहुंच गए.
कई महिलाएं भीड़ के कारण बेहोश हो गईं, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भीड़ बढ़ती देख आयोजकर्ताओं ने दिव्य दरबार के बाद लोगों को घर जाकर टीवी के माध्यम से कथा सुनने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, डिपो मेट्रो स्टेशन पर इतनी भीड़ हो गई कि प्रशासन ने मेट्रो का गेट बंद कर दिया, जिस वजह से मेट्रो के नीचे लंबे लाइन लग गई और वहां पर अफरातफरी मच गई.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि आज बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार का आयोजन था, जिसमे अत्यधिक भीड़ आ गई थी. गर्मी और उमस के कारण कुछ महिलाएं और बुजुर्ग असहज हो गए थे, किसी तरह की भगदड़ नहीं मची है और न ही किसी को करंट लगा है. सभी लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है. एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें महिला के खून निकल रहा है और महिला को करंट नहीं लगा है. शांति व्यवस्था कायम है.
आयोजकों से जब हम अव्यवथा को लेकर बात करनी चाही तो कई बार फोन करने के बावजूद आयोजकों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. दूसरी ओर मेट्रो के गेट बन्द करने को लेकर जब हमने नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से संपर्क किया तो एन.एम.आर.सी ने कहा कि डिपो स्टेशन के अंदर अधिक भीड़ हो गई थी, जिस कारण भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रास्ता बंद किया गया था. वहीं मेट्रो में नारेबाजी पर एन.एम.आर.सी ने कहा कि वीडियो की जानकारी की जा रही है. पता चलते ही मेल से जानकारी साझा की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT