सहारा के अर्श से फर्श तक पहुंचने की पूरी कहनी! निवेशकों के पैसों का क्या होगा? जानें ‘हिसाब-किताब’
‘सहारा श्री’ सुब्रत राय का निधन हो गया है. जीते जी उनका जलवा दुनिया ने देखा है. उनके बेटों की शादी पर लखनऊ में अमिताभ बच्चन ही नहीं पूरा बॉलीवुड नाचा था. सारे बड़े नेता पहुंचे थे. उन दिनों में सहारा का जलवा चरम पर था…
ADVERTISEMENT

Subrat Roy News: ‘सहारा श्री’ सुब्रत राय का निधन हो गया है. जीते जी उनका जलवा दुनिया ने देखा है. उनके बेटों की शादी पर लखनऊ में अमिताभ बच्चन ही नहीं पूरा बॉलीवुड नाचा था. सारे बड़े नेता पहुंचे थे. उन दिनों में सहारा का जलवा चरम पर था. फाइनेंशियल कारोबार के अलावा मीडिया चैनल, भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर, एयरलाइंस, एंबी वैली जैसा छोटा शहर बसा लिया था. अब ये सब डूब गया है या बंद होने के कगार पर है. अंतिम संस्कार में विदेश में बसे उनके बेटे भी नहीं आए. बॉलीवुड या क्रिकेट के ज्यादातर सितारों ने श्रद्धांजलि की औपचारिकता भी नहीं निभाई.









