क्या था रामपुर का कारतूस कांड? जिससे हिल गया था यूपी और अब 24 पुलिसकर्मी को मिलेगी सजा
रामपुर का बदनाम और चर्चित कारतूस कांड ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया था. अब कोर्ट ने इस मामले में 24 पुलिसकर्मियों को दोषी माना है. इनमें CRPF और PSC के जवान भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

क्या था रामपुर का कारतूस कांड? जिससे हिल गया था यूपी और अब 24 पुलिसकर्मी को मिलेगी सजा
Rampur News: रामपुर के चर्चित कारतूस कांड में कोर्ट ने 24 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दे दिया है. आज यानी शुक्रवार को कोर्ट इन सभी पुलिसकर्मियों को सजा भी सुना देगी. दरअसल ये ऐसा मामला था, जिसके सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हिल गई थी. इसने पुलिस विभाग को भी हिला कर रख दिया था. आज आपको बताते हैं रामपुर के इस बदनाम और चर्चित कारतूस कांड के बारे में..









