शामली: खापों ने किया लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का विरोध
उत्तर प्रदेश के शामली में कई खापों के प्रमुखों ने पंचायत की है और सरकार से मांग की है कि दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के शामली में कई खापों के प्रमुखों ने पंचायत की है और सरकार से मांग की है कि दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों से किए गए वादों को पूरा किया जाए. उन्होंने महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध भी किया है.
यह पंचायत बुधवार को हुई थी जिसमें बत्तीसा खाप के प्रमुख चौधरी विनय कुमार, बुड़ियान खाप प्रमुख सचिन जावला, बेनीवाल खाप प्रमुख अमित बेनीवाल समेत कई खापों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने आगे की कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए और पंचायतें बुलाने का भी निर्णय किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिससे यह पुरुषों के समान हो गई है. इस संबंध में एक विधेयक लोकसभा में पेश किया जा चुका है.
किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने और गन्नों का बकाया जारी करने की भी मांग की.
ADVERTISEMENT
नौ दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने एक साल से ज्यादा समय से चल रहे अपने आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया था. उन्हें केंद्र सरकार से एक आधिकारिक पत्र मिला था जिसमें प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले वापस लेने और उनकी प्रमुख मांगों को मान लेने की बात कही गई थी.
लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव: यूपी के खाप नेता क्यों हो रहे खफा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT