करणी सेना के जिन लोगों ने किया सपा MP रामजीलाल सुमन के घर बवाल, देर रात उनके साथ थाने में क्या हुआ?

अरविंद शर्मा

UP News: कल करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हमला कर दिया था. राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से सपा सांसद निशाने पर हैं. पुलिस ने इस मामले में करणी सेना के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. देर रात पुलिस ने इन सभी को बेल दे दी. फिर थाने के बाहर ये सब हुआ.

ADVERTISEMENT

Ramji Lal Suman Rana Sanga Controversy, Ramji Lal Suman, Rana Sanga, Agra, Agra News, रामजीलाल सुमन विवाद, राणा सांगा करणी सेना, आगरा हंगामा, करणी सेना प्रदर्शन, सपा सांसद बयान विवाद, पुलिस लाठीचार्ज, आगरा न्यूज
Ramji Lal Suman Rana Sanga Controversy
social share
google news

UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने जब से राणा सांगा को लेकर बयान दिया है, तभी से वह निशाने पर आ गए हैं. इस बीच कल यानी बुधवार के दिन करणी सेना के हजारों लोगों ने आगरा स्थित सपा सांसद के घर पर हंगामा कर दिया था. इस दौरान करणी सेना के लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हो गई थी. राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना ने सपा सांसद के आवास पर तोड़फोड़ भी की थी. इस दौरान पुलिस ने करणी सेना के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. 

बता दें कि देर रात सपा सांसद के आवास पर हमला करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जमातन पर छोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, जमानत मिलने वाले आरोपियों की संख्या 29 बताई जा रही है. जमानत मिलने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर आकर रील बनवाई हैं और वीडियो शूट करवाए हैं. 

जमानत मिलने के बाद बनवाई खूब वीडियो

बता दें कि सपा सांसद के घर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने जिन करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पकड़ा था, उन्हें देर रात बेल दे दी गई और छोड़ दिया गया. इसके बाद इन लोगों ने थाने से बाहर आकर अपने वीडियो बनवाए और फोटो भी क्लिक करवाए.

यह भी पढ़ें...

इन वीडियो रील और फोटो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. इस दौरान इन सभी ने थाने के बाहर जय राजपूताना के नारे भी लगाए. अब ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. करणी सेना और हिंदू संगठनों में सपा सांसद को लेकर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

कई पुलिसकर्मी भी हुए घायल

बता दें कि कल सपा सांसद के आवास पर करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव भी हुआ था. इस दौरान दर्जन भर पुलिसकर्मियों के अलावा दर्जन भर से अधिक प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए थे. सपा सांसद रामजीलाल सुमन के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उनके भी 8 समर्थक इस दौरान घायल हुए हैं. 

बता दें कि सपा सांसद ने मेवाड़ के महाराणा राणा सांगा को गद्दार कहा था और दावा किया था कि बाबर को हिंदुस्तान में राणा सांगा ने ही बुलाया था. इसको लेकर भाजपा सपा पर हमलावर है तो वहीं हिंदू संगठनों और राजपूत संगठनों में सपा सांसद को लेकर भारी गुस्सा है. 

    follow whatsapp