‘बॉक्सिंग सिखाने के बहाने गलत इरादे से छूता है कोच’, कानपुर में नाबालिग खिलाड़ी ने लगाया आरोप

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पूरे देश में हंगामा मच गया है. इस बीच कानपुर में एक बॉक्सिंग खिलाड़ी ने कोच द्वारा छेड़खानी और धमकी दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि कोच, बॉक्सिंग सिखाने के बहाने गलत इरादे से उसे छूता है. विरोध करने पर उन्होंने जमकर गाली-गलौज करते हुए करियर खत्म करने की धमकी दी है. शिकायत के आधार पर ग्वालटोली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

खिलाड़ी ने कोच पर लगाया ये आरोप

कानपुर के परमत में रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह बॉक्सिंग खिलाड़ी है. वर्तमान में आर्य नगर के पालिका स्टेडियम में नवनिर्मित टीएसएच स्पोर्ट्स हब में मुक्केबाजी का प्रैक्टिस करती है. यहां दिवाकर राजपूत उर्फ गौरव बतौर कोच खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देते हैं. आरोप है कि कोच गौरव आए दिन प्रार्थी को शारीरिक शोषण के लिए परेशान करता है. विरोध करने पर भविष्य खराब करने की धमकी देता है.

दी गई करियर खत्म करने की धमकी

ग्वालटोली थाना प्रभारी ने बताया कि महिला खिलाड़ी की शिकायत पर कोच दिवाकर राजपूत उर्फ गौरव के खिलाफ छेड़खानी, धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच के बाद आरोपी कोच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत जांच पूरी होने तक कोच को खेल केंद्र से हटा दिया गया है. इसके साथ ही कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अपनी ओर से जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जांच के आदेश

इस मामले को लेकर कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने गोविंद नगर स्थित डीबीएस कॉलेज में शाम को बैठक की. इसमें सचिव संजीव दीक्षित ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह कमेटी जांच कर एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट सौंपेगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT