यूपी: ‘जय कुतिया महारानी मां’, इस अनोखे मंदिर के बनने की पीछे है यह दिलचस्प कहानी
आपने कई पशुओं की पूजा होते देखी भी होगी.लेकिन, क्या आपने कभी कुतिया के मंदिर के बारे में सुना है. झांसी के मऊरानीपुर तहसील में…
ADVERTISEMENT
आपने कई पशुओं की पूजा होते देखी भी होगी.लेकिन, क्या आपने कभी कुतिया के मंदिर के बारे में सुना है.
झांसी के मऊरानीपुर तहसील में कुतिया महारानी का मन्दिर बना हुआ है. तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रेवन और ग्राम ककवारा की सीमा पर यह मंदिर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दो गांव की सीमा पर सड़क के किनारे चबूतरे पर काले रंग की कुतिया महारानी की मूर्ति स्थापित करके छोटा सा मंदिर बनाया गया है.
इस ‘जय कुतिया महारानी मां’ मंदिर के प्रति आसपास के लोगों की बहुत आस्था है.
ADVERTISEMENT
ग्रामीण यहां ‘जय कुतिया महारानी मां’ के नारे लगाकर पूजा करते हैं. लोग बताते हैं कि यह मंदिर बहुत पुराना है.
स्थानीय लोगों के अनुसार एक कुतिया इन दोनों गांवों में रहती थी.
ADVERTISEMENT
वह दोनों गांव के सभी कार्यक्रमों में खाना खाने पहुंच जाती थी.
ADVERTISEMENT