अगर साफ नहीं किया तो...इटावा जिला अस्पताल में बुजुर्ग महिला तीमारदार राम मूर्ति से कराई गई स्ट्रेचर की सफाई
इटावा जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला तीमारदार से अस्पतालकर्मी ने बेटे के इलाज के बाद स्ट्रेचर साफ करवाया. जानें फिर आगे क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

Etawah Viral News: इटावा जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला तीमारदार से अस्पतालकर्मी ने बेटे के इलाज के बाद स्ट्रेचर साफ करवाया और ऐसा न करने पर आधार कार्ड वापस न देने की धमकी भी दी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. परितोष शुक्ला ने इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं.
वायरल हुआ घटना का वीडियो
यह घटना तब सामने आई जब जसवंत नगर इलाके के धनुवा गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला राम मूर्ति अपने घायल बेटे के पैर का प्लास्टर करवाने अस्पताल आई थीं. बेटे के पैर पर प्लास्टर लगने के बाद जब वह वापस लौटीं, तो अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनसे स्ट्रेचर साफ करने को कहा. इस घटना का एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग महिला स्ट्रेचर साफ करती हुई दिखाई दे रही हैं.
महिला राम मूर्ति ने बताया कि अस्पतालकर्मी ने उनसे कहा था कि 'अगर साफ नहीं किया तो आधार कार्ड भी वापस नहीं देंगे.' यह व्यवहार तब सामने आया है जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी अस्पतालकर्मी किसी भी मरीज या तीमारदार से कोई भी अमानवीय कार्य नहीं कराएगा. इसके बावजूद, ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
यह भी पढ़ें...
सीएमएस ने दिए जांच के आदेश, दोषी पर होगी कार्रवाई
डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. परितोष शुक्ला ने इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद गहरी नाराजगी जताई है और तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं. डॉ. शुक्ला ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अस्पतालकर्मी का एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा.











