यूपी में लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया है, बल्कि व्यापक रूप से जान-माल का नुकसान भी पहुंचाया है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया है, बल्कि व्यापक रूप से जान-माल का नुकसान भी पहुंचाया है. यूपी के अलग-अलग हिस्सों में हुई तेज बारिश से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में भी 3 लोगों की मौत की खबर है. कई जिलों में बारिश ने रिहाइशी मकानों को ढहा दिया है. ऐसी दुर्घटनाओं में भी दबकर लोगों की मौत होने की सूचना हैं. पढ़िए यूपी के अलग-अलग हिस्सों की ग्राउंड रिपोर्ट:
लखनऊ: दो बच्चों समेत 3 की मौत
लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र के मोहिबुल्लापुर स्टेशन के पास दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों की उम्र करीब 14-15 साल बताई जा रही है. अलीगंज क्षेत्र के फतेहपुर गांव सेक्टर बी में बिजली के पोल में चिपक कर रौनक नाम के शख्स की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जौनपुर: बारिश की वजह से ढहा मकान, चार की मौत जौनपुर के एक परिवार पर बारिश कहर बनकर टूटी है. यहां बारिश की वजह से कच्चा मकान गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटी शामिल हैं. यह दुर्घटना जौनपुर के सुजानगंज थाना में आने वाले सरायखानी गांव की है. यहां भारत जायसवाल का कच्चा मकान गिर गया. गांव के लोगों ने मलबे में से परिवार के पांच सदस्यों को बाहर निकाला गया. उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया. डॉक्टरों ने भारत जायसवाल, उनकी पत्नी गुलाबी देवी और पुत्री साक्षी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने घटना में मृत 3 लोगों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक दूसरी घटना में सिकरारा थाना क्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई. जिला प्रशासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
फतेहपुर में पांच लोगों की गई जान : फतेहपुर जिले में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के अलग-अलग हिस्सों में कच्चा मकान गिरने की खबरें हैं. इन घटनाओं में तीन मासूम बच्चों सहित 5 लोगों की दबकर मौत हो गई. घर गिरने की की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने हर संभव मदद देने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं, भिक्की लाल (45 वर्ष) व उनकी पत्नी अनिता देवी (40 वर्ष) घायल हो गए. सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में घर गिरने से गुड़िया (13 वर्ष) और मुस्कान (3 वर्ष) की मौत हो गई. ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव में घर के मलबे में दबकर राकेश (26 वर्ष) की मौत हो गई. असोथर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में कच्चा मकान का मलबा गिरने से किफायत पुत्र हसमत अली (48 वर्ष) की दबकर मौत हो गई.
बाराबंकी में पिता-पुत्र की हुई मौत
ADVERTISEMENT
यूपी के बाराबंकी में बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में घर की कच्ची दीवार गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गई. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. रामसनेहीघाट कोतवाली के बसैयागपुर मजरे ढेमा में दीवार ढहने से 40 वर्षीय अरविंद और उनके सात वर्षीय पुत्र की मलबे में दबकर मौत हो गई. एसडीएम तहसील प्रशासन ने परिजनों को आपदा के तहत राहत राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.
अमेठी में सात साल की बच्ची की मौत
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के जायस के चौधराना मोहल्ले में बारिश की वजह से कच्ची दीवार गिरने से 7 वर्षीय अलीशा की मलबे में दबकर मौत हो गई. मुजीब कुरैशी की सात वर्षीय बच्ची अलीशा अपने घर के बगल से गुजर रही थी. तभी पड़ोसी की कच्ची दीवार गिर गई और वह इसकी चपेट में आ गई.
(लखनऊ से आशीष श्रीवास्तव, जौनपुर से राजकुमार सिंह, फतेहपुर से नितेश, बाराबंकी से रेहान और अमेठी से आलोक श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT