गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा, यूपी CM योगी और अखिलेश ने जताया दुख

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बना करीब एक सदी पुराना केबल पुल रविवार शाम टूट गया, जिससे उस पर खड़े कई लोग नदी में गिर गए. स्थानीय सिविल अस्पताल अधिकारी ने बताया कि केबल पुल गिरने की घटना में अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है.

गुजरात में हुए इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शोक जताया है.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा एवं सलामती की प्रार्थना करते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएमओ ने कई ट्वीट करके कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’

ADVERTISEMENT

वहीं अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए फिर से खोला गया पुल टूट गया क्योंकि यह उस पर खड़े लोगों का भार सहन नहीं कर सका.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

इटावा में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में जा गिरी कार, दो की मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT