गोरखनाथ मंदिर हमला: अपर मुख्य सचिव बोले- अन्य धार्मिक स्थलों पर बढ़ाया जा रहा सिक्योरिटी
गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कुछ अहम जानकारियां…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं.
यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समीक्षा बैठक की थी और फिर मौके पर भी गए थे. अवस्थी ने कहा कि जो डिटेल सोमवार को मिली थी, उसके बाद यह मुकदमा एटीएस को ट्रांसफर हो गया है, एसटीएफ भी मदद कर रही है.
उन्होंने कहा कि एटीएस की टीम वहां-वहां जाएगी, जहां जरूरत पड़ेगी, कई जगह जा भी चुकी है. अपर मुख्य सचिव गृह के अनुसार, आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल की जांच पड़ताल चल रही.
अवस्थी ने कहा कि ज्यूडिशियल कस्टडी के बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर जगह धार्मिक स्थल पर सिक्योरिटी को बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम मुर्तजा अहमद अब्बासी नामक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया.
गौरतलब है कि सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि हमलावर व्यक्ति आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बदनीयती से मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे पीएसी एवं पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस घटना में हमलावर ने पीएसी के दो जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गोरखनाथ: IIT बॉम्बे का केमिकल इंजीनियर मुर्तजा कैसे बना हमलावर? रिमांड में पूछे गए ये सवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT