नोएडा और अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर आई खुशखबरी, जानें पहली फ्लाइट कब भरेगी उड़ान?
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या और नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. मंत्री सिंधिया ने बताया है कि जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
UP News: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या और नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. मंत्री सिंधिया ने बताया है कि जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा. वहीं, उन्होने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट पर इसी महीने फ्लाइट उतर सकती है. सिंधिया के अनुसार, प्रधानमंत्री खुद अयोध्या आकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं.
अयोध्या का यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुद में एक धर्म नगरी और एक मंदिर का फील दे रहा है. यहां आने वाले यात्री उतरते ही समझ जाएंगे कि वह किसी धर्म नगरी में आए हैं. इसमें मार्बल का सुंदर काम है. पत्थर और मेहराब के साथ खंभों पर जबर्दस्त नक्काशियां है. इसका रनवे भी बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन 15 दिसंबर को भी हो सकता है, पहली फ्लाइट उतर सकती है.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अयोध्या में पहले मात्र 178 एकड़ में बहुत छोटी सी हवाई पट्टी थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में तैयार किया गया है. 821 एकड़ भूमि राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा नये हवाई अड्डे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
दिन रात निर्माण कार्य में जुटे
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट पर बेहद तेजी से काम चल रहा है. हजारों मजदूर दिन रात देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोएडा एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद ही 2024 में पहली उड़ान की बात कही गई थी. ऐसे में एयरपोर्ट को पहली उड़ान के लिए तैयार करने के लिए पहले चरण में 7000 से ज्यादा मजदूर, 24 घंटे निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. साल के अंत तक देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हैंड ओवर किया जाना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT