गोंडा: घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही, बाढ़ की चपेट में 16 गांव
उत्तर प्रदेश के गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के 50 सेंटीमीटर ऊपर बहने से तरबगंज तहसील के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी के 50 सेंटीमीटर ऊपर बहने से तरबगंज तहसील के 16 गांवों की 17 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है.
प्रशासन ने क्षेत्र में 92 नावें लगा दी हैं, जबकि सूचना के मुताबिक घाघरा नदी अब 62 सेमी ऊपर बहने लगी है. जिससे प्रभावित गांव की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल तराबगनज तहसील के दत्तनगर ब्योन्दा मांझा गुकुला समेत 16 गांवों में बाढ़ ने कहर मचा दिया, जिससे मवेशियों के लिए चारे का संकट पैदा हो गया है.
अपर जिलाधिकारी ने क्या बताया?
अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि आज घाघरा खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हमारे तहसील के तरबगंज क्षेत्र प्रभावित हुआ है. 16 गांव प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की स्थिति पर लगातार प्रशासन की नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT