गाजीपुर: परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 57वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव में मनाया गया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 57वां शहादत दिवस परंपरागत तरीके से उनके पैतृक गांव धामूपुर, जखनियां, गाजीपुर जिले में मनाया गया.

इस अवसर पर सेना के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और सांसद अफजाल अंसारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतिथियों ने वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी और उन्हें याद किया.

इस अवसर पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने युवाओं से अपील की कि अब्दुल हमीद की तरह वह भी देश पर मर मिटने का जज्बा कायम रखें.

ADVERTISEMENT

अब्दुल हमीद के बड़े बेटे ने अपने पिता की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश और देश का गौरव बताया.

वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल हमीद 1965 की लड़ाई में वीरता से लड़ते हुए शहीद हुए थे और मरणोपरांत उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र दिया गया था.

ADVERTISEMENT

बता दें कि साल 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ने अपनी छोटी सी आर्टरी गन से अमेरिका निर्मित पैटन टैंकों को ध्वस्त कर दुश्मन देश में खलबली मचा दी थी.

वह वीरता से युद्ध लड़ते हुए युद्ध भूमि पर शहीद हो गए थे.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT