इटावा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी, किनारे के खेत डूबे, बाढ़ का संकट बढ़ा
इटावा में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. चंबल और यमुना का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे सटे गांवों में स्थिति बिगड़ने का खतरा…
ADVERTISEMENT
इटावा में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. चंबल और यमुना का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे सटे गांवों में स्थिति बिगड़ने का खतरा है.
चंबल नदी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने पर चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चंबल नदी का चेतावनी लेवल 119.80 मीटर और खतरे का जल स्तर 120.80 मीटर है. चंबल इस समय 121.42 मीटर को पार कर चुकी है.
लगातार जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे कई गांव में बाढ़ का संकट गहरा गया है. नीचे के सभी खेत डूब गए हैं.
ADVERTISEMENT
कुछ गांव के मार्गों में पानी भी भर गया है, जिनमें प्रमुख तौर पर बसवारा गांव का मुख्य मार्ग है. यहां पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया है.
बसवारा गांव के शिवम का कहना है कि उनके खेतों में चंबल नदी का पानी भर गया है. बाजरा, सरसों की बुआई होनी थी, लेकिन पानी भरने से फसल रुक गई.
ADVERTISEMENT
गांव के बुजुर्ग निवासी शिव नारायण ने बताया कि पिछले साल भी बाढ़ के पानी से लगभग एक महीना तक रास्ता बंद हो गया था. फिर वैसे हालात बन रहे हैं.
वहीं उदी गांव में बनी गाद विश्लेषण प्रयोगशाला के सुपरवाइजर मनीष जैन ने भी बताया है कि चंबल नदी में पानी का बहाव खतरे के स्तर को पार कर गया है.
सुपरवाइजर मनीष ने यह भी बताया है कि आने वाले समय में चंबल नदी में पानी के और भी बढ़ने की आशंका है.
ADVERTISEMENT