इटावा: रात में घर में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने टॉर्च जलाकर देखा तो निकली चीख, देखिए तस्वीरें
इटावा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया. मगरमच्छ की आवाज सुनकर घर वाले जब देखने…
ADVERTISEMENT
इटावा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में 8 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया.
मगरमच्छ की आवाज सुनकर घर वाले जब देखने गए तो उनके होश फाख्ता हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मामला इटावा शहर के पास थाना बैदपुरा क्षेत्र के महिला सेंट्रल जेल के सामने जैतिया गांव का है.
हरनाम सिंह के घर में रात में उस समय हड़कंप मच गया जब रात में लगभग 10 बजे 8 फुट लंबा मगरमच्छ घुस गया.
ADVERTISEMENT
मगरमच्छ को देखते ही परिवार दहशत में आ गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
इधर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रुम बंद करा दिया. पूरा परिवार रात भर जागा रहा.
ADVERTISEMENT
डर के मारे परिवार अपना घर छोड़कर पड़ोस वाले मकान में चला गया.
सूचना पर वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट पहुंचे.
कई घंटों के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया जा सका और उसे पकड़कर वन विभाग की टीम ले गई.
परिजनों ने बताया कि पहले ये भोजन की तलाश में बकरियों के पास गया.
बताया जा रहा है कि यह भोगनीपुर नहर से भोजन की तलाश में गांव में घुस आया था.
लोगों की आहट सुन ये घर में घुसकर दुबक कर बैठ गया.
मगरमच्छ भूखा था. यदि गलती से कोई उस वक्त अंधेरे में घर में गया होता तो ये अपना शिकार बना लेता.
ADVERTISEMENT