डिनर, DJ, केक की व्यवस्था साथ मिर्जापुर में शख्स ने मनाया पालतू डॉगी का बर्थडे, देखें फोटो

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

‘बेजुबान’ जानवरों को लेकर लोगों के बीच अभी भी प्रेम बना हुआ है, इसकी जीती-जागती मिसाल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से सामने आई है.

बता दें कि विंध्याचल के बनवारीपुर निवासी सुरेश कुमार बिंद नामक शख्स ने शुक्रवार को अपनी पालतू फीमेल डॉगी रानी का पांचवा जन्मदिन मनाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि इस दौरान पूरे गांव में निमंत्रण बांटा गया. करीब 150 से 200 लोग इस बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान बकायदा घर पर टेंट लगाया गया था. घर वालों ने जन्मदिन का गीत गाकर अपने पालतू कुत्ते को बधाई दी.

ADVERTISEMENT

इसके बाद डीजे कि धुन पर खूब डांस हुआ, जम कर ठुमके लगे और जश्न मनाया गया. फिर लोगों ने भोजन किया.

सुरेश कुमार बिंद का कहना है कि ‘यह डॉगी घर के सदस्य जैसी हमारी बच्ची है. इसलिए जश्न का आयोजन किया गया.’

ADVERTISEMENT

डॉगी के जन्मदिन पर आयोजित जश्न में भाग लेने के लिए पहुंचे पड़ोसी हरि बिंद ने कहा, “सब उसे बहुत मानते हैं. इसलिए उसके जन्मदिन पर खास तरह की व्यवस्था की गई है.”

पूरी खबर यहां पढ़ें…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT