SDM अभिषेक सिंह ने स्टेनो-शहीद के बेटे शिवम यादव के बाल मुंडवाए? हादसे में हुई मौत तो खड़े हुए कई सवाल
UP News: अयोध्या में एसडीएम अभिषेक शर्मा के स्टोनो शिवम यादव की मौत पर बवाल मचा हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि एसडीएम ने शिवम की हत्या करवाई है. इस मामले को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी एसडीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: अयोध्या में एसडीएम के स्टेनो की सड़क दुर्घटना में मौत ने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल पीड़ित परिजनों ने एसडीएम पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों ने एसडीएम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है. इस मामले को लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कह रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
अयोध्या में शनिवार रात 21 साल के शिवम यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई. शिवम सोहावल तहसील में लिपिक के पद पर तैनात थे. परिजनों ने SDM पर आरोप लगाया है कि एसडीएम ने मंगलवार को लिपिक पद पर तैनात शिवम के बाल मुंडवाए थे और उसे प्रताड़ित किया था. इसके बाद से शिवम तनाव में था.
पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि एसडीएम ने ही शिवम की हत्या करवाई है. मृतक का शव सड़क पर रखकर पीड़ित परिजनों ने एसडीएम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. इस विरोध प्रदर्शन में सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे भी शामिल हुए. पीड़ित परिजन और सपा नेताओं ने साफ कहा कि एसडीएम अभिषेक सिंह शिवम यादव को प्रताड़ित करते थे और एसडीएम ने ही हत्या करवाई है.
यह भी पढ़ें...
सीसीटीवी में क्या दिखा?
बता दें कि ये हादसा कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज के पास हुआ. हादसे का लाइव CCTV वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाईओवर पर ट्रक बाइक सवार शिवम की बाइक को टक्कर मारता है. शिवम बाइक से गिर जाता है. तभी पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचल देता है.
क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद?
इस पूरे मामले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, SDM शिवम को प्रताड़ित करते थे. उसने हत्या कराई है. उसे जेल भेजा जाए.
परिवार ने की ये मांग
शिवम यादव के परिजनों ने प्रशासन से मांग की हैं.
- 1- एसडीएम अभिषेक सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.
- 2- पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
शहीद का बेटा था शिवम यादव
बता दें कि मृतक शिवम यादव के पिता सीआरपीएफ में कमांडो थे. साल 2021 में वह शहीद हो गए थे. इसके बाद उनके बेटे शिवम यादव को सरकार ने लिपिक पद पर नौकरी दी थी. बताया जा रहा है कि 4 महीने पहले ही उसका यहां ट्रांसफर हुआ था.
क्या बोले एसडीएम?
शहीद के बेटे की मौत के मामले में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, सभी पक्षों से बात की जा रही है. मामले की भी जांच जारी है. पीड़ित परिवार पूरे मामले की जानकारी दे रहे हैं. मामले की निष्पक्ष जांच होगी.
CRPF के जवानों ने दिया कंधा
बता दें कि मृतक शिवम यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सीआरपीएफ के जवान भी शिवम यादव के घर आए थे. बता दें कि अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ के जवानों ने अर्थी को कंधा भी दिया है.