यूपी में एक और देवरिया जैसा कांड! इस जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 घायल

देवेश सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में देवरिया जैसा कांड सामने आया है. एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रतनपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनो पक्षों की तरफ से फायरिंग हुई और जमकर पथराव हुआ. फायरिंग रेंज में आने की वजह से मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सभी घायलों को अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. नाजुक हालत देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि गांव के शिवपाल और मुखिया के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. पहले भी एक पक्ष के द्वारा अलीगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग के आरोप में पाबंद भी कर दिया था. बावजूद इसके जब विवाद समाप्त नहीं हो सका तो एक बार फिर दोनो पक्षों में आमने-समाने भिड़ंत हो गई. दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्जनों फायर झोंक दिए.

घटना में फायरिंग रेंज के बीच में आने की वजह से गांव के ही एक परिवार की एक साल की मासूम बच्ची आन्या और उसकी मां को गोली लग गई. वहीं एक पक्ष से सगे दो भाइयों को भी गोली लगी है. फायरिंग होने की वजह से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलते ही भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने फायर इंजरी होने की वजह से चारों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया.

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घायल महिला की तहरीर पर अलीगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस की टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि जमीनी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. दोनो तरफ से फायरिंग की घटना हुई. फायरिंग के दौरान गांव की ही एक महिला और उसकी मासूम बच्ची को गोली लग गई है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं और गांव में शांति व्यवस्था कायम है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT