दिल्ली में लड़की को मार बुलंदशहर क्यों भागा साहिल? हुआ खुलासा, सवाल हुआ पछतावे का तो ये बोला
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में सोमवार को एक युवक ने 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और…
ADVERTISEMENT
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में सोमवार को एक युवक ने 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्याकांड के आरोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. इसके बाद से पुलिस आरोपी साहिल से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ये खुलासा हुआ है कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल ने लड़की की हत्या करने के बाद दिल्ली के रिठाला इलाके में चाकू फेंका था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी साहिल ने तकरीबन 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था. साहिल ने किस एरिया से चाकू खरीदा था, उसकी लोकेशन उसने नहीं बताई है. पुलिस उसके दावों का पता लगा रही है कि उसने कहां से चाकू खरीदा था. पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल ने 15 दिन पहले ही नाबालिग दोस्त की हत्या की साजिश रची थी.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साहिल बस में बैठकर सीधा यूपी के बुलंदशहर भाग गया था. बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि साहिल बुलंदशहर जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के अटरेना गांव में अपनी बुआ के यहां आया था, जहां से उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
रातभर चली पूछताछ में साहिल ने पुलिस से कहा कि मैं अपना जुर्म कबूल करता हूं. उसने बताया कि उसे लड़की की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोपी साहिल ने बताया कि वो (मृतका लड़की) मुझसे रिश्ता खत्म कर अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड के पास जाना चाहती थी. वहीं, कलावा बांधने और रुद्राक्ष के माला पर साहिल अभी गोल मोल जवाब दे रहा है.
दोनों के बीच थे ‘प्रेम संबंध’
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतका लड़की के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे, लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था. लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी, और तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, साहिल लड़की से रिश्ते खत्म होने के बाद गुस्से में था और दोनों के बीच झगड़े ने उसे और आक्रोशित कर दिया, जिसके चलते उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया.
‘लड़की अपने पूर्व प्रेमी से बात करने लगी थी’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शक था कि लड़की का उसके पूर्व प्रेमी से संबंध है और उसने कुछ दिन पहले उसे धमकी दी थी कि वह उसे मार डालेगा.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
‘‘शुरुआती जांच से यह भी पता चला है कि साहिल को शक था कि लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बात करना शुरू कर दिया है और उसका उस लड़के से संबंध है. उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.’’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब साहिल से मृतका के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसकी जून 2021 से लड़की से दोस्ती थी.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि लड़की ने कुछ दिन पहले साहिल से बात करना बंद कर दिया था और हत्या से एक दिन पहले दोनों का झगड़ा हुआ था.
पुलिस अधिकारी ने कहा,
‘‘लड़की के 2021 से साहिल से संबंध थे, लेकिन बाद में अक्सर उनकी लड़ाई होने लगी, जिससे उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे. लड़की ने साहिल से बात करना बंद कर दिया था और वह उसके साथ पूरी तरह से संबंध खत्म करना चाहती थी, लेकिन वह लड़की से संपर्क करता रहा और फिर से रिश्ता बनाना चाहता था.’’
लड़की के हाथ पर ‘प्रवीण’ नाम पर टैटू
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को भी दोनों का झगड़ा हुआ था, जिससे उनके संबंध और खराब हो गए. यह हत्या के पीछे का कारण हो सकता है.’’ पुलिस लड़की के हाथ पर ‘प्रवीण’ नाम के टैटू के बारे में भी और पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो उसके अनुसार साहिल तथा लड़की के बीच आए दिन झगड़े की वजह हो सकता है.
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का लगभग 90 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेलकर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है. वह लड़की के जमीन पर गिरने पर भी नहीं रुकता है, उस पर 20 से अधिक बार चाकू से वार करता है, उसे कई बार लात मारता है और फिर सीमेंट के स्लैब से उस पर कई बार हमला करता है.
वीडियो में राहगीरों की चौंकाने वाली उदासीनता भी साफ दिखती है. वहां से गुजरते राहगीर घटना को देखते हुए नजर आते हैं, लेकिन बर्बर हमले से लड़की को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं.
वीडियो में आरोपी बाद में घटनास्थल से सामान्य रूप से जाता दिखाई देता है. कुछ देर बाद वह फिर लौटता है और फिर से सीमेंट के स्लैब से लड़की पर हमला करता है. इसके बाद, वह घटनास्थल से फिर से आराम से जाता नजर आता है.
शरीर पर 34 घाव मिले
पोस्टमॉर्टम के प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की की खोपड़ी फटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि लड़की के शरीर पर 34 घाव मिले हैं अैर उसकी खोपड़ी फट गई थी. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT