2017 में हुई थी हत्या, अब तक बदले गए 14 जांच अधिकारी, 7 सालों से जारी है ये पुलिसिया खेल
हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि इस मामले में जब-जब पुलिस की जांच किसी नतीजे पर पहुंचती है, तभी मामले की जांच कर रहा अधिकारी बदल दिया जाता है. ये खेल पिछले 7 सालों से लगातार जारी है.
ADVERTISEMENT

2017 में हुई थी हत्या, अब तक बदले गए 14 जांच अधिकारी, 7 सालों से जारी है ये पुलिसिया खेल
UP News: पुलिस पर मामले की जांच के दौरान खेल करने के आरोप हमेशा से ही लगते रहे हैं. मगर इस बार जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. दरअसल यूपी पुलिस ने दलित बुजुर्ग की हत्या के केस में जांच का ऐसा खेल खेला, जिसे कोई समझ ही नहीं पा रहा है. इस केस की जांच पुलिस द्वारा 1 या 2 या 7 बार नहीं बल्कि 14 बार की गई. पिछले 8 सालों से पुलिस इस केस की जांच ही कर रही है. करीब 14 बार इस मामले की जांच बदली जा चुकी है.









