शर्मनाक! देवरिया में क्रिकेट कोच ने नाबालिग खिलाड़ी से करवाई मालिश, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
देवरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिकेट कोच नाबालिग खिलाड़ी से कमर की मालिश कराता दिख रहा है.…
ADVERTISEMENT
देवरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिकेट कोच नाबालिग खिलाड़ी से कमर की मालिश कराता दिख रहा है.
यह वीडियो रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के छात्रावास का है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो बीते साल अगस्त महीने का है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोच उसके साथ गाली-गलौज करते हैं और काम करवाने के साथ-साथ मसाज भी करवाते हैं.
आरोपों पर सफाई देते हुए कोच ने कहा कि बैडमिंटन खेलते समय उनकी कमर में जर्क आया था, इसलिए उन्होंने मालिश कराई थी.
ADVERTISEMENT
वहीं, वीडियो सामने आने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है.
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सदर के एसडीएम, जिला विद्यालय उप निरीक्षक और जिला युवा कल्याण अधिकारी इस जांच टीम के सदस्य हैं.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “यह गंभीर मामला है और इसकी जांच करना आवश्यक है. बच्चों और खिलाड़ियों से ऐसी चीजें कराना बहुत निंदनीय है.”
ADVERTISEMENT