‘विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई है और …’, बृजभूषण सिंह का विवादित बयान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News:पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण  सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) का विवादित बयान सामने आया है. गोंडा में महिला पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने उल्टा पहलवानों पर सवाल दाग दिए. गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की तुलना मंथरा से कर दी.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि जैसे मंथरा और कैकयी ने रामायण में जो रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा का रोल प्ले कर रही हैं. पहली बार धरने में हजारों पहलवान थे पर इस बार वहां तीन पति और तीन पत्नी बैठे हुए हैं. जैसे लोग मंथरा और कैकयी को को धन्यवाद देते हैं, वैसे ही कुछ दिनों लोग विनेश फोगाट को धन्यवाद देंगे.’ इससे पहले कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को नार्को टेस्ट और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार होने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि पहलवान पिछले एक महिने से भी ज्यादा दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दरअसल, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, जंतर-मंतर पर जुटे पहलवान चाहते हैं कि इस मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. बृजभूषण लगातार इस मामले में सफाई दे रहे हैं. वह कई वीडियोज जारी कर खुद को इस मामले में बेगुनाह बता चुके हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT