CM योगी ने यूपी के सभी जिलों के लिए प्रभारी मंत्री नामित किए, दिया ये बड़ा निर्देश

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नामित किए जा रहे हैं और यह मंत्री अगले एक वर्ष तक संबंधित जनपद के प्रभारी होंगे.

सीएम योगी ने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने जनपद की स्थिति से पूरी तरह अवगत रहें और नियमित अंतराल पर जनपद का दौरा करें. एक सरकारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते शनिवार को उनके सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई.

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जनपदीय दौरे की अवधि में होने वाली बैठकों में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें. कानून-व्यवस्था व विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें तथा लोगों से संवाद करें.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा कि सभी मंत्री अपने विभाग की साप्ताहिक समीक्षा अवश्य करें और अपने सहयोगी राज्य मंत्री को भी इन बैठकों में आमंत्रित करें.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी 10-12 फरवरी को ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन होने जा रहा है. पूरी दुनिया के उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह जताया है.

ADVERTISEMENT

‘सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म’ -CM योगी के बयान पर मचा बवाल, जयंत चौधरी ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT