यूपी विधानमंडल में बजट पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक का बजट उत्तर प्रदेश विधानमंडल में शुक्रवार को पारित हो गया. इसके बाद, दोनों सदनों…विधानसभा और विधान परिषद… को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.
यूपी विधानमंडल में बजट पारित
विधानसभा में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उप्र विनियोग विधेयक 2023 (प्रस्तावित बजट) पारित करने के लिए सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा जिसे पूर्ण बहुमत मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पारित करने की घोषणा की. विधानसभा में खन्ना ने 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बार बजट में 32 हजार 721 करोड़ 96 लाख रुपये की नयी योजनाएं शामिल की गयी हैं.
सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
विधानसभा से विनियोग विधेयक पारित होने के बाद विधान परिषद में भी यह पेश किया गया जिसे बहुमत के आधार पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने पारित करने की घोषणा की. इसके बाद दोनों सदनों में राष्ट्रगान के पश्चात सदन की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गयी. विधानमंडल सत्र की शुरुआत 20 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT