बरेली: इस महिला टीचर के कैंपेन की पीएम मोदी ने भी की तारीफ, जानिए पूरा मामला
बरेली जिले के गंगापुर डभौरा प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका दीपमाला पांडे की तारीफ पीएम मोदी कर चुके हैं. दीपमाला ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा…
ADVERTISEMENT
बरेली जिले के गंगापुर डभौरा प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका दीपमाला पांडे की तारीफ पीएम मोदी कर चुके हैं.
दीपमाला ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए वन टीचर वन कॉल अभियान शुरू किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अभी तक कुल 600 दिव्यांग बच्चे इस मुहिम से जुड़ चुके हैं.
इस अभियान को फलीभूत करने के लिए इन्होंने सोशल मीडिया को जरिया बनाया है.
ADVERTISEMENT
13 साल पहले एक दिव्यांग अनमोल को देखकर दीपमाला को ये आईडिया आया.
दीपमाला के मन में ये बात आई कि जिले भर में करीब 3000 टीचर हैं.
ADVERTISEMENT
यदि एक टीचर एक बच्चे की भी जिम्मेदारी ले लेगा तो 3000 दिव्यांग बच्चे शिक्षित होकर मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे.
पहले इस मुहीम से जुड़ने में शिक्षक कतराते थे, फिर बाद में वे भी बड़े उत्साह से जुड़ने लगे.
अब बरेली के अलावा पीलीभीत, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, अयोध्या समेत कई जिलों से शिक्षक इनकी योजना से जुड़ चुके हैं.
हाल ही में ‘मन की बात’ में पीएम मोदी इनके काम की तारीफ कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT