बरेली: धार्मिक स्थल पर रंग डालने को लेकर विवाद, पुलिस पर पथराव, BJP नेता समेत 200 पर केस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में होली के हुड़दंग के दौरान एक धर्मस्थल पर रंग पड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद रास्ता जाम और पुलिस पर पथराव के सिलसिले में लगभग 200 लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया.

पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार शाम को बताया कि शुक्रवार की दोपहर होली के जश्न के दौरान इस्लाम नगर इलाके में कुछ लोगों ने पिचकारी से एक धर्म स्थल पर रंग छिड़क दिया, जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने रंग डालने वालों की पिटाई कर दी.

उन्होंने बताया कि दोपहर में मामला किसी तरह रफा-दफा हो गया, लेकिन देर शाम कुछ शरारती लोगों ने बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया.

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर मार्ग जाम कर रहे लोगों ने पथराव किया जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी दलबीर सिंह, दारोगा सुनील भारद्वाज और एक आरक्षी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में पीएसी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर रास्ता जाम कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर किया. शुक्रवार पूरी रात बहेड़ी और आसपास इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हंगामा करने वाले लोगों को शनिवार को चिन्हित किया गया, जिनमें सपा नेता शादाब और उसके साथी शोएब, आतिफ, शाहिद और आदिल समेत करीब 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके अलावा धर्मस्थल पर रंग डालने के आरोपी बीजेपी नेता सुरेश गंगवार और राहुल गुप्ता समेत करीब 45 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

ADVERTISEMENT

भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए योगी, कहा- जनता ने राष्ट्रवाद, सुशासन को चुना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT