बांदा में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बांदा में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, XUV गाड़ी सवार चित्रकूट से जालौन निकाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे, एकाएक खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. गाड़ी में बैठे सभी लोग दोस्त बताए जा रहे हैं.

शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण हुआ कि गाड़ी एयरबैग खुलने के बाद बाई तरफ से ट्रक के पीछे चिपक गई. ग्रामीणों ने चीख पुकार सुन पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा.

मौके पर 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं 2 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.

मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन ने बताया, “गाड़ी सवार ड्रिंक किए हुए स्थिति में थे, पुलिस को गाड़ी में शराब की बोतलें मिली हैं. मामला नेशनल हाइवे शहर कोतवाली के जमुनी पुरवा इलाके का है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया, “सड़क किनारे खड़े ट्राला से एक्सयूवी गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गई, गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.”

फिरोजाबाद में घने कोहरे के चलते सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत, 6 घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT