बांदा: दहेज न मिला तो शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला को उसके शौहर ने दहेज न मिलने की वजह से कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला को उसके शौहर ने दहेज न मिलने की वजह से कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने थाना में कोई कार्रवाई न होने के बाद कोर्ट की शरण ली है, जहां कोर्ट के आदेश के बाद शहर कोतवाली में पति सहित 7 ससुरालियों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की कोशिश सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएचओ ने बताया कि मामले में जांच करके आगे की कार्रवाही की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
मामला शहर कोतवाली इलाके का है, जहां की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नवंबर, 2020 में हमीरपुर जिले में हुई थी. पिता ने अपने क्षमता से ज्यादा दहेज देकर विदा किया था. आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही पति, सास, ननद सहित अन्य लोग अतिरिक्त दहेज को लेकर ताना देने लगे.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता जब दोबारा ससुराल पहुंची, तो ससुरालीजन 2 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे, न पूरी होने पर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने लगे. जब उसने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब है. अब दहेज नहीं दे सकते. तब ससुरालीजनों ने मिलकर मारा पीटा. पति गुजरात लेकर गया, जहां पर उसे नौकरानी बनाकर रखा जाता है. पति कहता है कि जब तक दहेज नहीं लेकर आओगी तब तक ऐसा ही तुम्हारे साथ किया जाएगा.
पीड़िता का यह भी आरोप है कि दहेज के लालच में ससुराल के लोग पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं. इस दौरान वह गर्भवती हो गई, तब ससुरालीजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसके गर्भ भी खराब हो गया. तब ससुराल वाले मायके छोड़ गए और पीड़िता के परिजनों ने उसका इलाज कराया. उसी दौरान ससुरालीजन पीड़िता के घर आए और दहेज देने की बात कहने लगे. न मिलने पर सड़क पर सभी के सामने तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना से लगाकर एसपी ऑफिस में की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
थक हारकर उसने कोर्ट का सहारा लिया, जिस पर शहर कोतवाली में पति, सास सहित 7 ससुरालियों के खिलाफ मुस्लिम विवाह सुरक्षा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, जान से मारने की कोशिश सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
एसएचओ कोतवाली नगर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है. मामले में विवेचना की जा रही है, जो भी साक्ष्य आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT