AU फीस वृद्धि: कैंपस में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस के मामले में मंगलवार को छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारा दिया- आर-पार मंगलवार. मंगलवार को पहले से ही…
ADVERTISEMENT
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस के मामले में मंगलवार को छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया.
छात्रों ने नारा दिया- आर-पार मंगलवार. मंगलवार को पहले से ही बड़ा प्रदर्शन करने की छात्रों ने चेतावनी दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कोई कैंपस की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया तो कोई कार पर खड़े होकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कुलपति कार्यालय पर भी जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे कैंपस में पुलिस मुस्तैद रही.
ADVERTISEMENT
कहीं-कहीं प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने में पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई.
पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर छात्रों को रोकना चाहा पर एक छात्र की इसे लेकर छीना-झपटी भी पुलिस से हुई.
ADVERTISEMENT
सोमवार को एक छात्र ने खुद को मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी.
छात्र का आरोप था कि पुलिस उसके घर तक पहुंच गई है और फोन करने पर धमकी दे रही है.
गौरतलब है विश्वविद्यालय की फीस चार गुनी बढ़ने पर छात्र पिछले 15 दिन से आंदोलन और आमरण अनशन कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT