पत्नी शाइस्ता फरार, परिवार से कौन कराएगा अतीक-अशरफ की हत्या के मामले में FIR, यहां जानिए

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माफिया-डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस अभिरक्षा के दौरान अतीक और अशरफ को गोलियां मारी गई. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. बता दें कि इस हत्याकांड के कुछ समय पहले ही एसटीएफ ने उमेश पाल शूटआउट के आरोपी अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

अतीक और अशरफ की हत्या से हड़कंप मच गया है. पूरे यूपी में धारा-144 को लागू कर दिया गया है. पुलिस अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में परिवार एफआईआर दर्ज करवाएगा.

शाइस्ता फरार-बेटे जेल में तो कौन करवाएगा एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है तो वहीं अतीक के कुछ बेटे जेल में हैं तो कुछ बाल सुधार गृह में हैं. ऐसे में सवाल यह है कि परिवार की तरफ से कौन एफआईआर दर्ज करवाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तरफ से हत्या के मामले में पुलिस को तहरीर दी जा सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैनब फातिमा अपने पति अशरफ और जेठ अतीक की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के मामले में केस दर्ज करवा सकती है. माना जा रहा है कि अतीक के वकील शाहगंज थाने में एफआईआर की कॉपी लेकर जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

ऐसे हुई अतीक और अशरफ की हत्या

बता दें कि पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी. इसी दौरान वहां मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. अतीक और अशरफ मीडिया से बात ही कर रहे थे तभी अचानक दोनों को गोलियां मार दी गई.

ADVERTISEMENT

आरोप है कि हत्यारे फर्जी मीडियाकर्मी बनकर वहां आए थे. घटना स्थल से पुलिस को बाइक और माइक आईडी भी पड़ी मिली है. अतीक और अशरफ पर तीन तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT