UP के पूर्व DGP की बेटी को इस महिला ने गिफ्ट की करोड़ों की कोठी, सामने आई ये बात
Uttar Prdaesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान (DS Chauhan) और केंद्र सरकार में डीओपीटी सचिव राधा चौहान की बेटी को नोएडा…
ADVERTISEMENT
Uttar Prdaesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान (DS Chauhan) और केंद्र सरकार में डीओपीटी सचिव राधा चौहान की बेटी को नोएडा में बेशकीमती कोठी गिफ्ट में मिली है. जब से यह खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा की जा रही है. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. वहीं पूर्व डीजीपी की बेटी अमशुला चौहान को कोठी गिफ्ट करने वाली अरुणा मोहन का दो पेज का एफिडेविट सामने आया है.
कोठी गिफ्ट करने की बताई ये वजह
अरुणा मोहन ने एफिडेविट में अमशुला को कोठी गिफ्ट करने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पति 1963 बैच के सम्मानित आईपीएस अफसर रहे हैं. हमारा अमशुला से गहरा लगाव उसी वक्त से है, जब वह 3 साल की थी और उसके पिता डी एस चौहान 1998 में नोएडा के एसएसपी थे. हमने उसको बड़ा होते देखा है और वह हमारे नोएडा में रहने के दौरान परिवार का अभिन्न हिस्सा बनी है. अमशुला ने हमेशा मेरा ख्याल रखा. कोविड के दौरान मेरी ग्रैंड चाइल्ड की तरह मेरा ख्याल रखा.’
अरुणा मोहन ने अमशुला को अपने कीमती कोठी गिफ्ट करने की एक और वजह बताई है. एफिडेविट में अरुणा मोहन ने लिखा कि, ‘पति की मौत के बाद मेरी कोई संतान नहीं होने के कारण परिवार परिवार के अन्य लोगों के द्वारा कोठी कब्जा करने की भी कोशिश की जाने लगी थी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि डीएस चौहान यूपी पुलिस के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी रहे हैं, तो वहीं उनकी पत्नी राधा चौहान भारत सरकार के गृह मंत्रालय में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे महत्वपूर्ण विभाग डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग में सचिव हैं. डीएस चौहान और राधा चौहान की बेटी का नाम अंशुला चौहान है. अंशुला चौहान अब नोएडा के सेक्टर 15A के प्लॉट नंबर 109 पर करीब 200 वर्ग मीटर में बनी आलीशान कोठी की मालिक हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, अंशुला चौहान ने स्नातक की पढ़ाई की है और वह अब मास्टर्स कर रही हैं.
ADVERTISEMENT