मुख्तार अंसारी की बढ़ेंगी और मुश्किलें, गाजीपुर में पत्नी और बेटे संग दर्ज हुआ एक और मुकदमा
Uttar Pradesh News : जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. गाजीपुर पुलिस ने 11 और 12 अगस्त को मोहम्मदाबाद…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. गाजीपुर पुलिस ने 11 और 12 अगस्त को मोहम्मदाबाद कोतवाली में शिकायतों के आधार पर दो नए मुकदमे मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके विधायक बेटे के साथ उनके परिवार वालों पर दर्ज किया है. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि, ‘गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा सबूतों के साथ मोहम्मदाबाद कोतवाली में तहरीर दी गई है. सरकारी भूखंडों में हेरफेर करके फर्जी कागजात के आधार जमीन को बेचने के मामले में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी और उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.’
मुख्तार अंसारी की बढ़ेंगी और मुश्किलें
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि, ‘मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहन फ़हमीदा अंसारी की सास के नाम से सरकारी भूखंडों में हेरफेर करके फर्जी कागजातो के आधार पर रातों-रात मुख्तार की बहन फ़हमीदा के नाम से ट्रांसफर कराकर इन सरकारी भूखंडों को प्लाटिंग करा के बेच दिया था. यह मामला साल 2002 का है. इस परिपेक्ष में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोहम्दाबाद वीरेंद्र राव द्वारा जांच के उपरांत मोहम्मदाबाद कोतवाली में 11 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें पुलिस द्वारा धारा 420, 467, 468 और 120B धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है.’
पत्नी और बेटे संग दर्ज हुआ एक और मुकदमा
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आगे बताया कि, ‘दूसरा मुकदमा गाजीपुर के मशहूर व्यापारी नेता अबू फखर खान ने सदर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज कराया है. उन्होंने , अपनी कमर्शियल भूखंड को तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार ने जबरदस्ती रजिस्ट्री करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. व्यापारी अबू फखर खान ने एफआईआर को कोतवाली गाजीपुर में दर्ज कराई है, जो धारा 386, 342, 420 और 120B में मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी, अफरोज, अफ्शा अंसारी, अनवर शहजाद और आतिफ रज़ा यानी कुल आधा दर्जन लोगों के नाम से दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बताते चलें कि इन दोनों भूखंड पर मुख्तार अंसारी के परिजनों का नाम है. इसलिए IS-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की इन दोनों प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन के द्वारा गैंगस्टर एक्ट में पहले ही कुर्क की जा चुकी है. कोर्ट में मामला चल रहा है. माना जा रहा है कि इन मुकदमों के बाद पूर्व विधायक और उनके परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई है.
ADVERTISEMENT