‘मैं बहुत खुश हूं…’, भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने जारी किया सरहद पार करने का वीडियो? जानिए सच्चाई

यूपी तक

ADVERTISEMENT

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने जारी किया सरहद पार करने का वीडियो?
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने जारी किया सरहद पार करने का वीडियो?
social share
google news

इन दिनों भारत से पाकिस्तान गई अंजू मीणा की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन हुई है. यूपी के जालौन जिले से संबंध रखने वाली अंजू मीणा का कथित तौर पर सरहद पार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पीला कुर्ता पहने एक महिला सेल्फी मोड में अपना वीडियो बना रही है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला जमीन पर खिंची एक सफेद पट्टी लांगती है, जिसके दूसरी ओर इमारत पर पाकिस्तान का झंडा बना है. महिला कहती है, “आज मैं बहुत खुश हूं. मुझे आज मौका मिल रहा है कि मैं बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान जाऊं.”

सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंजू के पाकिस्तान जाने की ये है कहानी

राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू मीणा एक महीने का वीजा लेकर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गई थी. वहां वो अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई थी. बीते दिनों अंजू के कुछ वीडियो भी सामने आए जिनमें वो नसरुल्लाह के साथ घूमते और उसके परिवार के साथ खाना खाते नजर आई.

बता दें कि मूल रूप से अंजू एमपी के ग्वालियर के पास स्थित टेकनपुर की रहने वाली है. उनकी शादी राजस्थान के अलवर के रहने वाले अरविंद नाम के एक लड़के से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली है, लेकिन दोनों ने इस बात से इंकार किया है. फिलहाल अंजू पाकिस्तान में ही है.

फैक्ट चेक में हमने क्या पाया?

हमारे सहयोगी चैनल ‘आजतक’ ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला अंजू मीणा नहीं है. ये मेघा जसवाल नाम की एक ट्रेवल व्लॉगर का तीन साल पुराना वीडियो है, जो भारत से पाकिस्तान घूमने गई थी.

कैसे पता लगी सच्चाई?

गूगल पर हमने कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन Happy Groovy Lucky नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. इस वीडियो को यहां 28 मार्च, 2020 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में पीले कुर्ते वाली एक महिला देखी जा सकती है, जो वायरल वीडियो में है. डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि ये वीडियो करतारपुर कॉरिडोर में शूट किया गया है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है. यहां से भारतीय श्रद्धालु बिना किसी वीजा के पाकिस्तान में स्थित ‘गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर’ के दर्शन करने जाते हैं.

वहीं, इस यूट्यूब चैनल के अबाउट सेक्शन में बताया गया है कि इस महिला का नाम मेघा जसवाल है, जो एक यूट्यूब व्लॉगर है. वायरल वीडियो में मेघा बता रही है कि भारत से सरहद पार कर पाकिस्तान जाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है और उसकी क्या प्रक्रिया होती है.

यात्रा के दौरान मेघा वहां मौजूद कई पाकिस्तानियों से बातचीत भी कर रही है. साथ ही, पूरे वीडियो के दौरान वो एक पीला आईडी कार्ड पहने हुई है, जिसपर ‘दरबार साहिब करतारपुर यात्री’ लिखा है. वहीं, वीडियो के अंत में वो पाकिस्तान से वापस भारत के लिए रवाना हो जाती है.

यात्रा से जुड़ा एक और वीडियो आया सामने

हमें उनके यूट्यूब चैनल पर इस यात्रा से जुड़ा एक और वीडियो मिला. इसमें वो करतारपुर कॉरिडोर जाने के लिए बुकिंग आदि की प्रक्रिया समझा रही है.

ADVERTISEMENT

इस वीडियो में मेघा ने ये भी बताया है कि वो अपनी सास और ‘चिराग’ नाम के एक व्यक्ति के साथ पाकिस्तान जा रही थी. उन्हें सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही पाकिस्तान में रहने की अनुमति मिली है. साथ ही, इस दौरान उन्हें करतारपुर कॉरिडोर से गुरूद्वारे तक जाने की ही इजाजत है, कहीं और की नहीं. इस यात्रा की एक तस्वीर शेयर करते हुए मेघा ने 15 मार्च, 2020 को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बताया था कि वो भारत लौट आई है.

 चेहरा है मिलता-जुलता

हालांकि, मेघा और अंजू का चेहरा थोड़ा मिलता-जुलता है, लेकिन उनकी तस्वीरों की तुलना करने पर ये साफ हो जाता है कि दोनों अलग-अलग महिलाएं हैं.

हमने इस वीडियो के बारे में और जानकारी लेने के लिए मेघा से फेसबुक पर संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

हमारे फैक्ट चेक में साफ है कि तीन साल पहले पाकिस्तान घूमने गई मेघा के वीडियो को अंजू मीणा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- संजना सक्सेना और अनिल कुमार)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT