अमेठी: PET परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर एग्जाम देने वाला सॉल्वर दबोचा गया
उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi News) जिले में शनिवार को पीईटी परीक्षा (PET Exam 2022) के पहले दिन सॉल्वर गैंग के एक सदस्य और उसके…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi News) जिले में शनिवार को पीईटी परीक्षा (PET Exam 2022) के पहले दिन सॉल्वर गैंग के एक सदस्य और उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है ये कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ के इनपुट पर की गई है और तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा के लिए अमेठी जिले में कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं. नौ केंद्रों पर शनिवार को पहली पाली में 4,824 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई.
परीक्षा के दौरान करीब 11 बजे एसटीएफ ने लोकल पुलिस को आरआरपीजी कॉलेज में सॉल्वर गैंग के एक सदस्य के दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए मौजूद होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने का सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया.
कॉलेज पहुंची अमेठी पुलिस ने कक्ष संख्या-21 से दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर गैंग के सदस्य को धर दबोचा. पकड़े गए सॉल्वर की पहचान सोनू कुमार निवासी मधुबनी बिहार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सॉल्वर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे कॉलेज के ही एक कमरे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पाली बाबूगंज फूलपुर प्रयागराज निवासी आर्यन कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उसने यह भी बताया कि प्रयागराज का रहने वाला आर्यन कुमार और उसके मामा का बेटा पंकज कॉलेज के बाहर मौजूद हैं.
इस सूचना पर पुलिस ने बाहर फोर्स बढ़ाते हुए परीक्षा समाप्त होने का इंतजार किया. परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस कर्मी सॉल्वर को लेकर बाहर निकले और उसकी निशानदेही पर आर्यन और पंकज को भी धर दबोचा. फिलहाल सॉल्वर गैंग की मौजूदगी के बाद जिले में सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
अमेठी: पुलिस अधिकारी की निजी कार की टक्कर से युवक की मौत, कार सीओ का बेटा चला रहा था?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT