यूपी भवन में महिला के साथ यौन शोषण? पुलिस ने कमरा किया सील, कई अधिकारी सस्पेंड

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिल्ली स्थित यूपी भवन में एक महिला के साथ कथित तौर पर यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी भवन के कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष को सस्पेंड करने के साथ ही राकेश चौधरी और पारस को भी निलंबित कर दिया है. आरसी और एआरसी पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है. अब राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने दो बड़े मंत्रियों से मुलाकात कराने के नाम पर एक महिला को यूपी भवन में बुलाया था. आरोप है कि राजवर्धन सिंह परमार ने बड़े अधिकारी के लिए कमरा देने के नाम पर कमरा नंबर-122 खुलवाया. महिला का आरोप कि कमरे में उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार और यौन शोषण की कोशिश की गई.

पीड़िता ने मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत की है, जिसपर पुलिस ने यूपी भवन के उस कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, राजवर्धन 12:22 पर आया और 1.05 बजे कमरे से बाहर निकला. इसके बाद महिला ने दिल्ली पुलिस के थाना चाणक्यपुरी में पहुंचकर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे की जांच कराई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT