आगरा: बारात लेकर दुल्हन पहुंची दूल्हे के घर, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा में दुल्हन बारात लेकर ससुराल पहुंच गई. फिर तो ससुराल में बवाल मच गया. दूल्हा भाग खड़ा हुआ. दोनों पक्षों में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा में दुल्हन बारात लेकर ससुराल पहुंच गई.
फिर तो ससुराल में बवाल मच गया. दूल्हा भाग खड़ा हुआ. दोनों पक्षों में जमकर तूतू-मैंमैं हुई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूजा के मुताबिक आशीष दिवाकर ने साल 2020 में उससे हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
वर्ष 2022 में शादी को रजिस्टर्ड भी कराया. पर ये सब आशीष ने अपने घरवालों से छुपाकर किया.
ADVERTISEMENT
शादी के बाद वो पूजा के पास आया-जाया करता था.
पूजा ने आशीष पर ससुराल जाने का दबाव बनाया तो पहले तो उसने टालम टोल की.
ADVERTISEMENT
पूजा का आरोप है कि बाद में आशीष ने आना बंद कर दिया और अपना फोन भी बंद कर लिया.
इधर परेशान पूजा ने सशक्त सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल को अपनी आपबीती सुनाई.
शबाना खंडेलवाल पूजा के साथ महिलाओं की बारात लेकर फतेहाबाद के भोजपुर निवासी आशीष के घर पहुंच गईं.
जब बात नहीं बनी तो मामला बजरिया पुलिस के पास गया. पुलिस ने शादी के साक्ष्य देखे.
पुलिस की मौजूदगी में ससुराल वालों ने पूजा को बहू माना और 8 दिसंबर को विदाई की तरीख तय कर दी.
ADVERTISEMENT