चपरासी की नौकरी के लिए डिग्रीधारक 55 लाख लोगों ने किया अप्लाई, जानें इनमें कितने UP से?

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

08_NEET_Ramesh_Sharma_01__1_ (2)
08_NEET_Ramesh_Sharma_01__1_ (2)
social share
google news

देश-प्रदेश में युवाओं के रोजगार की हालत क्या है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए बीटेक एमटेक और एमबीए वाले पढ़े-लिखे लोगों ने चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली और गेटकीपर बनने के लिए आवेदन किया है.

कर्मचारी चयन आयोग की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस नॉन टेक्निकल) और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) 2022 के लिए लगभग 5521917 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं. इनमें से 1904139 आवेदक प्रयागराज के एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अधीन आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं.

जानकारी के मुताबिक, एसएससी ने एमटीएस के लगभग 10880 और हवलदार सीबीआईसी एंड सीबीएन के 529 पदों के लिए 18 जनवरी से 24 फरवरी तक आवेदन मांगे थे. इसकी टियर वन परीक्षा 2 मई को शुरू हुई थी जो कि कंप्यूटर आधारित थी और यह 20 जून तक चलेगी.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में एमटीएस के तहत चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरा जाता है. इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल है, लेकिन नौकरी पाने के लिए बीटेक, एमटेक, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, बीएड, एलएलबी, एमएससी जैसी डिग्री रखने वाले अभ्यार्थी भी आवेदन कर रहे हैं.

केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में विभागों एवं कार्यालय में चपरासी चौकीदार जमादार माली गेटकीपर बनने के लिए देशभर के लगभग 55 लाख से अधिक बेरोजगार लाइन में खड़े हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT