महाराष्ट्र चुनाव में चंद्रशेखर के प्रत्याशी का गजब हाल, इंस्टा पर 56 लाख फॉलोअर और वोट मिले सिर्फ 155

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में अब नई सरकार तस्वीर साफ हो गई है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सुनामी नजर आ रही है. बी

ajaz khan

यूपी तक

• 05:34 PM • 23 Nov 2024

follow google news

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में अब नई सरकार तस्वीर साफ हो गई है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सुनामी नजर आ रही है. बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी यहां 231 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही हैं. MVA गठबंधन की बात करें तो वो 50 सीटों पर आगे चल रहा है. नतीजों में भाजपा अकेले 133 सीटों पर बढ़त बना ली है. वही महाराष्ट्र चुनाव में कई सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. लेकिन उनमें से वर्सोवा विधानसभा सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है.  यहां से सोशल मीडिया पर खासे चर्चित सेलिब्रिटी एजाज खान, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें...

एजाज खान को चुनाव में मिले सिर्फ़ 155 वोट

वर्सोवा सीट पर शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हारून खान 65396 वोटों के साथ जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी की भारती लवेकर 63796 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. इस सीट पर  बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और अभिनेता एजाज खान ने बुरा हाल रहा. नतीजों में उनकी जमानत तक जब्त हो गई. एजाज खान, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनाव लड़ा था. हालांकि, एजाज सिर्फ तीन अंकों तक ही वोट पा सके हैं. उनके पास इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन 22 राउंड की काउंटिंग के बाद वे केवल 155 वोट ही मिले. यह संख्या नोटा, 1216 वोट से भी कम हैं. बता दें कि वर्सोवा सीट पर 20 नवंबर को 51.2% मतदान हुआ था.

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं एजाज

बता दें कि एजाज खान का सोशल मीडिया पर बड़ा फैनबेस है, लेकिन यह उनकी राजनीतिक सफलता में नहीं बदल सका. यह वही एजाज खान हैं जिन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी से रोस्ट करने पर माफी मंगवाई थी. कैरी मिनाटी ने 'बिग बॉस सीजन 7' के दौरान एजाज को रोस्ट किया था, जिसका जवाब एजाज ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर दिया. इस वाकये के बाद, एजाज खान चर्चा का विषय बन गए थे, लेकिन इस चुनाव में उनकी कोई खास सफलता नहीं रही.

वहीं इन नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर जहां लोगों ने एजाज की जमानत जब्त होने पर चुटकी ली, वहीं कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो गए. एक यूजर ने लिखा, "एजाज को उनकी फैमिली के भी वोट नहीं मिले." वहीं, दूसरे ने पूछा, "आखिर ये कौन लोग हैं जिन्होंने एजाज को वोट दिया है? इसपर रिसर्च होनी चाहिए."
 

    follow whatsapp