‘खुले में मिलीं VVPAT पर्चियां, जलाया भी जा रहा’, चंदौली में BSP प्रत्याशी के आरोप पर बवाल

उदय गुप्ता

• 08:38 AM • 09 Mar 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान हो चुका है और सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. कल यानी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान हो चुका है और सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. कल यानी गुरुवार, 10 मार्च को मतगणना होनी है. मगर मतगणना होने से पहले ही एक तरफ जहां ईवीएम लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है, वहीं इसी बीच दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में खुले में वीवीपैट की पर्चियां मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. खुले में वीवीपैट की पर्चीयों को मिलने के बाद चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. साथ ही साथ उन्होंने सैयदराजा में दोबारा चुनाव की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें...

बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव का आरोप है कि वीवीपैट की प्रतियां उनको सैयदराजा विधानसभा के अमादपुर पोलिंग बूथ के पास पड़ी हुई मिली थीं. अमित यादव का यह भी आरोप है कि यहां पर सैकड़ों की तादात में पर्चियां थीं और इन पर्चीयों को जलाया जा रहा था.

इस मामले के सामने आते ही बीएसपी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव का आरोप है कि उन्हें जो पर्चियां मिली थीं, उनमें एसपी, बीएसपी सहित कई अन्य दलों की वीवीपैट पर्चियां हैं. मगर इनमें बीजेपी से संबंधित कोई भी वीवीपैट की पर्ची नहीं है. लिहाजा इसमें गड़बड़ी की संभावना दिखाई दे रही है. वहीं, बीएसपी प्रत्याशी अब अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

उधर आधी रात की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन के लोगों ने बीएसपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

सैयदराजा से बीएसपी प्रत्याशी ने कहा,

“हमारी 382 विधानसभा सैयदराजा में बूथ संख्या 78, गांव अमादपुर में हमें वीवीपैट की पर्चियां भारी मात्रा में मिली. कुछ जला दी गई हैं, कुछ हमारे पास हैं. जब से चुनाव हो रहा है तब से मैं कहता रहा हूं कि सैयदराजा में निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा. इसके लिए मैंने बराबर कहा लेकिन हमारी कोई बात नहीं सुनी गई और आपके सामने आज प्रमाण है.”

अमित यादव

उन्होंने आगे कहा, “मैं सिर्फ इसी गांव की नहीं कई गांव की बूथों की पर्चियां आपको उपलब्ध करा दूंगा. सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर के यहां तक की नोटा की भी पर्चियां मिली हैं. हम लोगों की मांग है कि सैयदराजा में दोबारा चुनाव हो.”

उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा, “बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया है कि किसी बूथ पर उनको वीवीपैट की प्रतियां मिली हैं. उसी के संदर्भ में इनकी शिकायत थी. इनका प्रार्थना पत्र ले लिया गया है. जिलाधिकारी महोदय से वार्ता भी हो गई है और जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, वह की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

बूथ, ईवीएम और डीएम: अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया बिहार-बंगाल का चुनाव

    follow whatsapp
    Main news