‘ठाकरे श्री राम के अपराधी हैं’, BJP सांसद ने MNS प्रमुख को अयोध्या आने के लिए दी ये शर्त

राम बरन चौधरी

• 11:02 AM • 07 May 2022

हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिखे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनस) के मुखिया राज ठाकरे के पोस्टर ने सूबे की राजनीति का मिजाज…

UPTAK
follow google news

हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिखे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनस) के मुखिया राज ठाकरे के पोस्टर ने सूबे की राजनीति का मिजाज गर्मा दिया है. दरअसल, राज ठाकरे के खेमे ने अयोध्या में पोस्टरबाजी कर दावा किया था कि एमएनस प्रमुख 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या रामजन्मभूमि का दर्जन करने आएंगे. ठाकरे के इसी पोस्टर के सामने आने के बाद से कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार विरोध कर रहे हैं. सांसद का कहना है कि ठाकरे ने उत्तर भारतीयों का अपमान किया है, पहले वह मांगे उसके बाद उन्हें आने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि बहराइच-लखनऊ हाइवे पर लगे कई पोस्टर इस बात का साफ संकेत दे रहे हैं कि ब्रजभूषण सिंह ने राज ठाकरे को बिना उत्तर भारतीयों से माफी मांगे अयोध्या में नही घुसने देने का जो अल्टीमेटम दिया है, वो कोई हल्की बात नहीं है. कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बहराइच लखनऊ हाइवे पर कई स्थानों पर लगे पोस्टर में उन्होंने आगामी पांच जून को क्षेत्र के लोगों को अयोध्या पहुंचने की अपील की है.

सांसद के पोस्टर में लिखा है, “उत्तर भारतीयों को अपराधी कहने वाले राज ठाकरे माफी मांगो या फिर वापस जाओ. हम उत्तर भारतीय श्री राम के वंशज हैं. उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में अपमान, श्री राम का अपमान है. राज ठाकरे श्री राम के अपराधी हैं. बिना माफी मांगे अयोध्या आने पर हम उत्तर भारतीय राज ठाकरे का विरोध करेंगे.”

सांसद ने कहा, “राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को अपशब्द कह चुके हैं और उन्हें मुंबई से भगाया है. ऐसे में उत्तर भारतीयों से माफी मांगे बिना वो उन्हें अयोध्या नही घुसने देंगे.” इतना ही नहीं राज ठाकरे के विरोध की मुहिम को और अधिक मजबूती देने के लिए कैसरगंज सांस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है और उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट से भी आगामी पांच जून को अयोध्या पहुंचने की अपील की है.

राज ठाकरे के पोस्टर में क्या लिखा था?

कहते हैं राजनीति में संकेतों का बड़ा असर होता है. बहुत सारी बातें ऐसी होती हैं, जो जुबान से नहीं संकेतों के जरिए कही जाती हैं. यही संकेत अयोध्या में लगीं राज ठाकरे की होर्डिंग्स ने दिया था, जिन पर लिखा था, “राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी.” राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अयोध्या में लिखा यह 2 लाइनों का संदेश महाराष्ट्र की राजनीति में अपना असर दिखाने वाला है.

लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे ने CM योगी का जिक्र कर खूब की तारीफ, बताया अपना ‘दुर्भाग्य’

    follow whatsapp
    Main news