14 बड़े पुल, 956 पुलियों वाले 594 Km लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी

यूपी तक

• 09:02 AM • 22 Nov 2021

उत्तर प्रदेश के लोगों को अब जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है. UPEDIA ने ट्वीट कर बताया है कि गंगा एक्सप्रेसवे…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के लोगों को अब जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है.

UPEDIA ने ट्वीट कर बताया है कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

गंगा एक्सप्रेसवे करीब 594 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 36230 करोड़ रुपए है.

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में 946 पुलियां, 14 बड़े पुल, 28 फ्लाई ओवर, 126 छोटे पुल और 7 आरओबी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.

इस एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा किनारे बसे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों को जोड़ा जाएगा.

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर डांडो गांव के नजदीक तक जाएगा.

एक अनुमान के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए लगभग 12000 लोगों को अस्थाई रूप में रोजगार मिलेगा.

    follow whatsapp
    Main news